Shiksha

Follow Shiksha
Share on
Copy link to clipboard

Introduction to se Shiksha

Sudhish Kumar

  • Dec 31, 2019 LATEST EPISODE
  • infrequent NEW EPISODES
  • 6m AVG DURATION
  • 3 EPISODES



Latest episodes from Shiksha

Chhattisgarh Teachers' Tonic episode one

Play Episode Listen Later Dec 31, 2019 2:13


राज्य में शिक्षकों के साथ मिलकर हम यह एक ऑडियो चैनल शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम है छत्तीसगढ़ टीचर टॉनिक इस चैनल के माध्यम से हम आपको राज्य में विभिन्न कोनों में काम कर रहे हैं शिक्षकों के नवाचार, विभागीय अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न पत्र एवं दिशा निर्देशों को शालाओं में हमारी कक्षाओं में किस प्रकार से लागू किया जाना है उसका विवरण दिया जाएगा कृपया अधिक से अधिक शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि इस चैनल को सब्सक्राइब करें इसका लाभ उठाएं

Chhattisgarh Teachers' Tonic episode two

Play Episode Listen Later Dec 31, 2019 12:39


इस एपिसोड में हम ऐसे शिक्षकों के बारे में जानकारी देंगे जो अपनी अपनी शाला और आसपास अपने द्वारा तैयार नवाचारी सामग्री का उपयोग कर बच्चों के उपलब्धि में सुधार कर रहे हैं और इन सामग्री की पहचान होने पर और उनकी प्रभाविता के आधार पर जब राज्य स्तर से उनसे संपर्क किया जाता है और इस सामग्री का विस्तार अन्य सालों में करने की बात तय की जाती है तब यह अपनी सामग्री को अपने अनुभव के आधार पर उसने विभिन्न पड़ा को जी कल इनपुट देते हुए सुधार कर पूरे राज्य में विस्तार के लिए तैयार कर उपलब्ध कराते हैं ऐसा आप भी कर सकते हैं आपके पास यदि ऐसी कोई सामग्री हो जो आप चाहते हैं कि आपके राज्य के बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकती है तो हम आपको एक लिंक भेजेंगे जिसमें आप अपनी सामग्री का विवरण लिखकर हमें भेजें और उपयुक्त पाए जाने पर हम आपसे संपर्क कर ऐसी सामग्रियों के विस्तार के लिए आपके साथ मिलकर काम करेंगे मैं पुणे इस ऑडियो चैनल के माध्यम से आप सभी से अनुरोध करूंगा कि इस चैनल का विस्तार राज्य के सभी जिलों में सभी शिक्षकों तक करने का प्रयास करें ताकि शिक्षक विभिन्न उपयोगी जानकारियां शीघ्र पहुंचा सके और शिक्षक साथी भी अन्य कार्य को करते-करते इन ऑडियो को सुनकर विभागीय अकादमिक जानकारियों से अपडेट हो सके

Introduction to Chhattisgarh Teachers' Tonic

Play Episode Listen Later Dec 30, 2019 3:24


छत्तीसगढ़ में नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षकों के लिए एक नया ऑडियो चैनल छत्तीसगढ़ टीचर्स टॉनिक के नाम से प्रारंभ किया जा रहा है । इसमें समग्र शिक्षा की ओर से राज्य के शिक्षकों को स्कूली शिक्षा से जुड़ी विभिन्न अकादमिक सूचनाएं शिक्षकों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचारी प्रयासों एवं विभिन्न शासकीय पत्र व्यवहार आदि को विस्तार से समझाते हुए शालाओ में शिक्षकों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रयास किए जाएंगे । आगे इसके एक के बाद एक बहुत सारे एपिसोड जारी होंगे या इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड या ट्रेलर है जिसके माध्यम से हमने यह बताने का प्रयास किया है कि किस प्रकार से राज्य में सबसे पहले प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के माध्यम से एक दूसरे से सीखने का कार्य प्रारंभ किया गया और इसके लिए व्हाट्सएप समूह बनाए गए बाद में जब शिक्षकों की संख्या 1 1 समूह में 200 से लेकर ढाई सौ तक होने लगी तब हमने धीरे से व्हाट्सएप के बदले टेलीग्राम का उपयोग प्रारंभ किया अब इस तेजी से बदलते दौर में शिक्षकों के काम तो और आसान करने के लिए जिससे उन्हें पढ़ना यह वीडियो देखना ना पड़े और टाइप करने की भी आवश्यकता ना हो हमने एंकर नाम के ऐप से आपको कुछ जानकारियां देने का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ टीचर्स टॉनिक के नाम से प्रारंभ किया है इसमें आपको बेहतर होगा कि आप दूर नए ऐप एंकर और स्पॉटिफाई डाउनलोड कर ले ताकि आगे लगातार प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आप आसानी से सुन सके। इन कार्यक्रमों में फील्ड में अच्छे काम कर रहे शिक्षकों की भेंट वार्ता भी रिकॉर्ड कर प्रसारित की जाएगी और चर्चा पत्र में उल्लेखित विभिन्न बातों को भी फील्ड में होते हुए देखने का प्रयास किया जाएगा। राज्य में स्कूली शिक्षा में कार्यरत उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन भी कुछ एपिसोड के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा इसी प्रकार से राज्य के भीतर एवं बाहर के शिक्षकों से भी हम आपके साथ संवाद प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे। इन सब के पीछे मकसद यही है कि हम एक दूसरे से ज्यादा से ज्यादा सीख सकें और एक दूसरे के अच्छे कार्यों को समझ कर अपने क्षेत्र के अनुरूप उनका विस्तार कर सकें नए साल के आगमन के साथ ही हमारा यह चैनल या पॉडकास्ट रवि आगे ठीक से काम कर पाएगा या चालू रहेगा जब इसे हमारे अधिक से अधिक शिक्षक साथी सुने और साथ में सुनकर सुधार के लिए आवश्यक समझाएं गए प्रयासों को भी अपनी शालाओं में करने का प्रयास करें आप सभी से यह अपेक्षा है की बच्चों के गुणवत्ता सुधार के लिए हम सबको मिलकर अच्छे से अच्छा काम करना है और हमारे राज्य का नाम पूरे देश में बहुत आगे और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा वाली स्थिति में लाना है इन सबके लिए हम सबको मिलकर समय की प्रयास करने होंगे और कोशिश करनी होगी कि इन बच्चों को हम बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सके आप सभी का पुनः बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद

Claim Shiksha

In order to claim this podcast we'll send an email to with a verification link. Simply click the link and you will be able to edit tags, request a refresh, and other features to take control of your podcast page!

Claim Cancel