Hello... I am Chitra Roy. I am working as a motivational speaker and author. 'Chitransh' is a collection of my poetries. In this podcast you can enjoy my beautiful poetries in hindi. So Stay tune with us & Let us make a beautiful world together. Subscrib
Chitra Roy: Motivational Speaker

कुछ ऐसे भाव जो हमे सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि हमने अपना समय अब तक कहा दिया है..क्यो दिया...इसी भाव को समेटे आज की कविता है....

माॅ शारदे मै पुकारू तुम्हेहर शब्द मे मै निहारू तुम्हेमिली है ये वाणी बरदान तुझसेनमन तुमको माता स्वीकारो मुझे.....

साड़ी को यदि दिल से अपनाओ तो हमे बहुत कुछ सिखाती है....ऐसे ही भाव को समेटे ये कविता है... #subhas_saree #Laxmipati_saree

आपने कृष्ण के बारे जो सुना वो या कथावाचकों से सुना होगा या फिर टीवी सीरियल में देखा होगा लेकिन आज मैं आपको भगवान कृष्ण का वो सच बताने जा रही हूँ जो आजतक आपने नहीं सुना होगा..

ये कविता या यू कह लें कि गीत जो मेरी स्वरचित है मेरे कान्हा को समर्पित है… जयश्री कृष्णा

जो तुम पास ना होते तो मेरे ये एहसास ना होते….

मैं ही तो तेरी प्रारब्ध थी मैं ही तो तेरी परछाई थी……

ज़िन्दगी को सही ढंग से चलाने के लिए सही रास्ते पर चलने की ज़रूरत पड़ती है, क्योंकि केवल चाहने से भाग्य नहीं बदलता है … कुछ संकल्पों को भी अपनाना पड़ता है।

इस कविता में हर दिल के इश्क़ करने के बाद हुए हाल की दास्तान है…शब्दों में जिसे कोई बया करने में सक्षम ना हो… बस इश्क़ वही कमाल है।

ब्रह्मचारिणी माँ को क्यों ब्रह्मचारिणी कहा जाता है..... सुनिए और समझिए

माता शैलपुत्री की कथा

भगवद्गीता वो संजीवनी है जो मुरझाये हृदय को नये उद्देश्य प्राप्ति की ओर अग्रसर करके जीवन को नया आयाम प्रदान करती है।

अपनी भावनाओं और अपनी परिस्थितियों को किसी के भी सामने व्यक्त ना करे।

केवल अपने लिए ही नहीं कभी-कभी दूसरों के लिए भी कुछ करने की चाह होनी चाहिए....ऐसे ही भाव को समेटे हुए आज की कविता है।

कलम गर कुछ जो ऐसा लिख जाए जु़बा ग़र कुछ ऐसा कह जाए जिससे सुनने वाले के भाव सवर जाए..., कुछ बिखरते दिलों को भी शायद थोड़ा सहारा मिल जाए, #chitraroy #chitransh

माँ तेरी जगह कोई ले नहीं सकता कोई लाख कुछ भी कह ले पर तेरे जैसा कोई हो नहीं सकता.... #chitransh #chitraroy

बड़े मुद्दतों के बाद यें रात आयी है, माँ पार्वती के द्वारें भोलेनाथ की बारात आयी है, गवाह है ये सृष्टि की महाकाल के माथे प्रेम और सौन्दर्य की घटा छायी है...हर हर महादेव #shivratri #chitraroy

कहीं सुनी बातें मैं नहीं दोहराऊँगी..किसी के साथ को ही...अपनी कमजोरी नहीं बताऊँगी...सुनने वालों को सिक्के का दूसरा पहलू भी समझाऊँगी.. #chitraroy #chitransh

ज़िन्दगी कुछ ऐसे पल भी तेरे साथ मैं बिताऊँगी, तूने कभी सोचा ना हो ऐसी कहानी तुझे सुनाऊँगी... #chitraroy #chitransh

जो ज़ुबान से कही नहीं जाये पर नज़रों से बया करने से दिल मना भी ना कर पाये...इस कविता में हर दिल की चाहत का स्पर्श है । #chitraroy

इस कविता के माध्यम से मैंने हर एक नारी की आवाज़ बनने की कोशिश की है और नारी के व्यक्तित्व को सुदृढ़ता के प्रदर्शित किया है। #chitraroy

जब हम कुछ अपनाने के लिए बहुत ज़्यादा बेचैन रहते है तो यकिन मानिए वो हमशे उतना ही दूर चला जाता है लेकिन जब वो हलचल शान्त हो जाती है तो सबकुछ बिन चाहे ही मिल जाता है। #chitraroy

जो ज़िन्दगी हम जी रहे है वही श्रेष्ठ है जितनी जल्दी हम इस बात को मान जाए वही उत्कृष्ट है क्योंकि कही हम ख़्वाहिशों के चक्कर में ज़रूरत को ही ना भूल जाए। #chitraroy

इस कविता में नारी के स्वरूप का मार्मिक चित्रण मिलता है जो स्वयं में ही बेमिसाल है। #chitraroy

किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले अगर कोई उस रिश्ते की अहमियत को समझ ले तो कोई कभी किसी रिश्ते को अपमानित नहीं करेगा चाहे लगाव हो या नहीं हो जीवन के किसी भी मोड़ पर आकर। #chitraroy

हमारे दिल में उठे चाहे कितनी भी हलचल पर तब तक उस बेचैनी का कोई मोल नहीं होता जब तक समझ न पाये वो दिल जिसके लिए दिल बड़ी ज़ोर धड़कता है। #chitraroy

किसी भी रिश्ते में बार-बार अपने आत्मसम्मान को ठोकर पहुँचाने से कही ज़्यादा अच्छा है वहाँ से प्रस्थान कर जाना। #chitraroy

सावन की बूँदों संग हर दिल में एक नया विश्वास जागेगा... हर बिखरा मन एक नये उम्मीद की ओर भागेगा। #chitraroy

जब मेरे दिल में यादों का दौर चलता है मुझे पहले वाले तुम याद आते हो.... ये कविता यादों के सफ़र को बया करती है। #chitraroy

अनोखे रिश्ते की हर बात निराली होती है। शब्दों से ना संवारा जा सकता है जिसको “यारी और दोस्ती” की बड़ी शान निराली होती है। #chitraroy

जीवन में इस बात को समझना बहुत ज़रूरी होता है कि कौन हमारा अपना होता है और कौन पराया .... पल दो पल के रिश्ते में आप अपनी तक़दीर नहीं तलाश सकते... केवल कुछ पलों के लिए उस जगह पर अपनी तस्वीर देख सकते हैं। #chitraroy

कुछ लोग जो अपने मतलब से ही हर रिश्ते को निभाते है.... कभी कुछ तो कभी कुछ कह कर अपने स्वार्थ को पूरा करते जाते है....इस कविता के माध्यम से मैंने कुछ ऐसे लोगों के भावनाओं को ही दर्शाया है जो अपने स्वार्थ के लिए शायद कुछ भी कर सकते हैं और कुछ भी बन सकते हैं। #chitraroy

हर रंग से राग जुड़ा है.......इस कविता मे मैंने हर भाव रूपी राग को तो दर्शाया है पर सभी भाव हमारे जीवन का हिस्सा नहीं बन सकते इस बात को बताया है।

मन ढूँढ रहा है.......नज़र हर वो बात समझ लेती है जो दिल मे छिपा रखा है वो राज समझ लेती है..... इस कविता के माध्यम से मैंने नज़रों के भाव को साझा किया है।

अपनी ज़िन्दगी को क्यों हम रो कर बिताते है क्यों नहीं अपनी सोच से ज़िन्दगी को हसीन बनाते हैं। #chitraroy

इस कविता में...प्यार में बावरे मन की दास्ताँ है जिसे दुनिया की फ़िक्र नहीं होती है केवल अपनी ही धुन में वो मतवाला होता है #chitraroy

प्यार समर्पण है मगर समझ की कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही, लेकिन यदि आप सही ग़लत का फ़र्क़ भूलाकर, बिना प्रश्न किये ही समर्पण करते है तो वहाँ प्यार कम होता है दिखावा ज़्यादा होता है। #chitraroy

अपने प्यार को देखकर ही इतना सुकून मिल जाता है कि मिलन का भाव भी मानो झूठा पड़ जाता है। #chitraroy

जब कोई किसी को दिल से अपना मान लेता है......तो प्यार ही उसकी पहचान बन जाता है, अपना आशियाना भूला कर वो किसी और के दिल को ही अपना लेता है। #chitraroy

दिल कहता है कि दिल तो बच्चा है पर हम सबका दिल ये भी कहता है कि ये दिल सब कुछ समझता है, इस कविता के शब्द यही बया करते है❤️❤️ #chitraroy

इन सभी श्लोकों के माध्यम से हमें यह बहुत बड़ी सीख मिलती है कि हमें अपने जीवन की किसी भी समस्या में ना घबड़ा कर, उस समस्या का अच्छी तरह अवलोकन करना चाहिए क्योंकि ऐसा वक्त हमें बहुत कुछ समझा और सीखा जाता है। #chitraroy

इस कविता में मैंने प्यार का रंग ही सच्चा रंग है और अगर हम अपने जीवन में इस रंग से रंगे है तो इसके आगे सारे रंग फीके है ..... ये बताया है❤️❤️❤️❤️❤️ #HoliSpecial

इस कविता में मैंने कब और कैसे कोई अपना बन जाता है ये बताया है, क्योंकि प्यार के लिए बस दिल में एक एहसास चाहिए। #chitraroy

इस कविता में मैंने प्यार और इश्क़ के फ़र्क़ को बताया है, क्यों प्यार का स्वरूप बड़ा होता है ये दिखाया है। #chitraroy

जब सच्चा प्यार होता है तो दीदार की नहीं यादों की गरमाहट ही काफ़ी होती है नयनों में अश्क़ के रूप प्यार की बात होती है। #chitraroy

#भगवदगीता #BhagavadGita #GitaSaar भगवद्गीता के 12,13,14,15,16,17 एवम् 18 श्लोकों के माध्यम से जीवन में हमें किस तरह से ख़ुद को उत्साहित करना चाहिए कठिनाइयों के समय या किसी काम को करते समय , इसी भाव को विस्तार से समझाया है मैंने ।

#ValentineDay

अपनी कविता के माध्यम से सिन्दूर के मोल को समझाया है मैंने और नारी का श्रृंगार किसी का मोहताज नहीं है ये समझाया है❤️❤️ #chitraroy #chitransh