This Program in Hindi is to preach the everlasting Gospel of the Lord Jesus Christ. “For God so loved the world that He gave His only begotten Son, that whoever believes in Him should not perish but have everlasting life”. Jesus Christ is Coming soon यह कार्यक्रम हिन्दी में प्रभु येशू के सनातन सुसमा…
न्यायियों का समय पवित्र इतिहास में एक अराजक काल था। फिर भी, परमेश्वर अपने बच्चों को बचाने के लिए उद्धारकर्ता भेजता जब वे उसे पुकारते।
विद्रोह और पाप परमेश्वर द्वारा बनाई गई हर चीज़ को नष्ट कर देते हैं। पर, परमेश्वर की विश्वासयोग्यता, अपने परेशान बच्चों को बचाने में जारी रहती है।
मनुष्य को कभी भी मरने के लिए नहीं बनाया गया था; हमें परमेश्वर की योजना में भरोसा करना है।
पाप की शुरुआत एक रहश्य है। प्रेम का परमेश्वर अपने सब सृजे प्राणियों को स्वतंत्र चुनाव दिया है, और उनसे स्वेच्छा आज्ञाकारी चाहता है।
उसकी ज्योति को चमकाएँ, जिस तरह बुद्धिमान कुवारियों ने तेल के साथ अपने दीयों के द्वारा दूल्हा के सम्मान के लिए उसके राह को उंजियाला की।
बुद्धिमान कुवारियाँ अ पने दिये और अपने साथ अतिरिक्त तेल भी लीं। मूर्ख कुवारियाँ अपने दिये लिए परन्तु अपने साथ पर्याप्त तेल नहीं लीं।
दस कुवारियाँ सफेद वश्त्र पहने और दिये लेकर दूल्हा से मिलने के लिए तैयारी कर रहीं थीं।
ईमानदारी से की गयी सदाहरण कार्य परमेश्वर की दृष्टि में दूसरों के द्वारा लंबी समय से बड़े बलिदान से कम ध्यान नहीं दिया जाएगा।
प्रभु चाहते हैं कि हम बिना किसी प्रश्न के उसके साथ विश्राम करें कि हमें जो प्रतिफल मिलना है वह मिलेगा।
केवल मसीह की अनुपयुक्त कृपा के माध्यम से ही कोई भी व्यक्ति परमेश्वर के शहर में प्रवेश पा सकता है।
एक सही उदाहरण हमारे सभी दावों की तुलना में दुनिया को अधिक लाभ पहुंचाएगा।
हमारा पड़ोसी हर वह व्यक्ति है जिसे हमारी मदत की आवश्यकता है, हर वह व्यक्ति जो परमेश्वर का संपत्ति है।
दूसरों की सेवा और बचाव के लिए काम करें, ताकि जब समय समाप्त हो जाएगी स्वर्ग की द्वार पर आपकी स्वागत की जाएगी।
उपयोग किए गए और विकसित किए गए प्रतिभाएँ लौटाई गयी, किन्तु न उपयोग किए गए प्रतिभाएँ हटाई गईं।
धन का बहुत मूल्य है, और जो तोड़े उपयोग किए जाते वे बढ़ाए जाते।
सवास्थ्य एक वरदान है जिसका मूल्य हमें समझना चाहिए और उसे दूसरों की सेवा में व्यवहार करना चाहिए। हमें मानना चाहिए कि परमेश्ववर ही हमें काम करने की शक्ति देता है।
मानसिक शक्ति और भाषण हमें परमेश्वर के दिये गए उपहार में बहुत अधिक आशीर्वाद ला सकते हैं और परमेश्वर चाहता है कि हम उसका विकास करें।
हरेक ने अपने प्रभु से तोड़ें पाया है और हरेक को जो उसने तोड़े पहे हैं उसका हिसाब देना होगा।
विवाह का वस्त्र मसीह का धार्मिकता को दर्शाता है जिसे सभी को पहनना है जो स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेंगें।
विवाह का वस्त्र उस चरित्र को दर्शाता है जो उन सभी में होना चाहिए जो विवाह के लिए योग्य अतिथि माने जाएंगे।
यहूदी लोग परमेश्वर के उद्देश्य को पूरा करने में असफल रहे, और उनसे दाख की बारी छीन ली गई क्योंकि उन्होने मसीह को स्वीकार नहीं किया।
परमेश्वर ने यहूदी जाति को विशेष आशीष देने के लिए चुना था और यहूदी राष्ट्र को संसार में सर्वश्रेष्ट राष्ट्र बनाने की प्रतिज्ञ की थी।
जो यीशु से प्रेम करते हैं, उसकी आज्ञाओं को मानेंगे। अच्छे कार्य परमेश्वर के प्रेम को नहीं खरीदते, पर प्रगट करते हैं कि हम उस प्रेम को प्राप्त किए हैं।
ईमानदारी की परीक्षा शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में होती है।
केवल वे ही सच्चे वंशज माने जाते हैं जो ईश्वर की आवाज़ का पालन करके अब्राहम के साथ आध्यात्मिक रूप से सामंजस्य स्थापित करते हैं।
धनवान व्यक्ति और लाजर के दृष्टांत में, मसीह दिखाते हैं कि इस जीवन में मनुष्य अपने अनन्त भाग्य का निर्णय करते हैं।
हम परमेश्वर और उसके वचन में भरोसा करके नए साल में कदम आगे ले सकते हैं।
जैसे हम इस वर्ष के अन्त में पहुँच गए हैं हमें परमेश्वर को धन्यवाद करना है और उसके उपकरों को स्मरण करना है।
“चौकस रहो, और हर प्रकार के लोभ से अपने आप को बचाए रखो; क्योंकि किसी का जीवन उसकी सम्पत्ति की बहुतायत से नहीं होता।”
परमेश्वर हमारे बहुत पापों को क्षमा किए हैं, इसलिए हमें दूसरों के पापों को क्षमा करना है।
परमेश्वर के संदेशवाहकों को बुलाया जाता है कि वे सुसमाचार उन सब लोगों को दें जो दुनिया में भटक गए हैं कि उन्हें आशा मिले और उन्हें परमेश्वर के दावत में निमंत्रण करें।
दावत का निमंत्रण सबसे पहले यहूदी लोगों को दिया गया था; जब उन्होंने इस आह्वान को अस्वीकार कर दिया, तो सुसमाचार का आह्वान अन्यजातियों को दिया जाता है।
फरिसी का मनोदृष्टि दिखलता था कि वह परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने को निश्चित था परन्तु जिस शर्त पर उद्धार प्रतिज्ञा किया गया है उसे मानने को तैयार नहीं था।
यीशु हमारे लिए परमेश्वर से और एक मौका के लिए प्रार्थना कर रहा है, हमें इस मौका में फल लाना है।
यीशु के पास आने में पीछे न रहें जब तक कि आप अपने आप को बेहत्तर न बना लें, या उतना अच्छा न बन जाएँ कि आप ईश्वर के पास आने के लायक हों, अन्यथा आप आएंगे ही नहीं।
वह पिता का प्रेम ही था जो उड़ाऊ पुत्र को घर की तरफ ले जा रहा था।
खोया हुआ चाँदी का टुकड़ा का दृष्टांत उन लोगों को दर्शाता है जो पाप में खो गए हैं पर उन्हें अपनी स्थिति का समझ नहीं है।
वह आत्मा जो परमेश्वर से भटक गया है, खोया हुआ भेड़ के समान उतना ही खोया हुआ है, और बचाव का स्वर्गीय प्रेम आए हुए बिना, वह परमेश्वर के पास नहीं आ सकता।
परमेश्वर धार्मिकता से न्याय करता है, वह अपने लोगों को बचाने के लिए हस्तक्षेप करेगा, और अधार्मिकता के उभाड़ को दबाएगा।
वह अधर्मी न्यायी जो न परमेश्वर को डरता था न मनुष्यों का परवाह करता उस विधवा का न्याय चुकाया क्योंकि वह बार–बार जाती थी; परमेश्वर अपने लोगों का न्याय जल्द चुकाएगा।
यीशु के हम जितने करीब आते हैं और उसके चरित्र के सुद्धता को देखते है, हम अपने पर भरोसा नहीं करेंगे और यीशु पर निर्भर करेंगें।
वह चुंगी लेने वाला जो परमेश्वर का दया का मांग किया धर्मी ठहराया जाकर घर गया, न कि वह फरिसी जो अपने धार्मिकता में भरोसा किया।
परमेश्वर आप से चाहता है की आप विश्वास से आप उसे पहुंचे, और वह आपको जीवन की हर क्षेत्र में बहुतायत से आशीष देना चाहता है।
उस दृष्टांत से जिसमें एक व्यक्ति अपने मित्र से रात को रोटी मांगने आता है, मसीह सिखाता है कि हम मांगें कि हम दूसरों को दे सकें।
परमेश्वर का वचन पवित्र शास्त्र के पुराने और नये नियम को सम्मिलित करता है जहाँ मसीह में परमेश्वर के समृद्ध खजाना पाये जाते हैं।
जाल जो समुद्र में फेंका गया, के दृष्टांत से मसीह सिखाता है कि वह चरित्र है, पद नहीं, जो मनुष्य का भाग्य निश्चित करता है।
यीशु स्वर्ग का मोती है, हमें उसे प्राप्त करना चाहिए। और यीशु मनुष्य में भी बहुमूल्यता देखा जिसे वह अपने बलिदान से अपनाने आया।
हमें शास्त्र में छिपे खजाने की खोज करना है; विश्वासयोग्य और मेहनती खोजनेवाला जो पवित्र आत्मा की मदद से खोजता है प्रतिफल पाएगा।
स्वर्गीय खजाना को पाने वाला कोई भी परिश्रम को अति महान और कोई भी बलिदान को अति प्रिय नहीं समझेगा।
खमीर अदृश्यमान रूप से पूरे आटे को अपने खामिरी प्रक्रिया में लाने के लिए कार्य करता है, उसी तरह सत्य का खमीर आत्मा को परिवर्तन करने के लिए गुप्त तरह से काम करता है।